फतेहपुर। दुर्गा पूजा के अवसर पर गुरुवार को फतेहपुर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण इलाकों में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही लोग विभिन्न पूजा पंडालों और प्रतिमाओं के दर्शन के लिए सड़कों पर निकल पड़े, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई।

लोधवे, डुमरी चट्टी, गुरपा, करियादपुर, गोपी मोड़ और पहाड़पुर जैसे प्रमुख स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भीड़ इतनी अधिक रही कि कई मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। छोटे-बड़े वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे और महज एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को दो से तीन घंटे तक का समय लग गया।


स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पूजा समिति के सदस्य लगातार सक्रिय रहे। भीड़ प्रबंधन के लिए खुद सीओ अमिता सिन्हा, बीडीओ शशि भूषण साहू और थाना प्रभारी मोहन कुमार ने क्षेत्र का दौरा कर मोर्चा संभाला और मौके पर मौजूद होकर लोगों को राहत दिलाने का प्रयास किया।
बुधवार को हुई बारिश के कारण बड़ी संख्या में लोग घरों से नहीं निकल पाए थे, लेकिन गुरुवार को मौसम साफ रहने के चलते भीड़ अचानक बढ़ गई। नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित छह प्रतिमाओं पर रात देर तक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना जताई गई।
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन ने नगर पंचायत क्षेत्र में बाइक को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि सभी पूजा पंडालों में भीड़ नियंत्रण के लिए एक दंडाधिकारी, दो पुलिस पदाधिकारी और आठ जवानों की तैनाती की गई है।