टिकारी (गया): भारत स्काउट और गाइड द्वारा प्रकाश विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय, टिकारी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर स्काउट-गाइड कैडेट्स ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की और दोनों महान नेताओं के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला संगठन आयुक्त सह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट गोपाल कुमार के देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने गांधी जी के सत्य, अहिंसा और प्रेम के संदेशों को आत्मसात करने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. कृष्ण प्रसाद यादव, मुख्य जिला आयुक्त पुरंदर सावर्ण, जिला सचिव रणजीत कुमार, स्काउट मास्टर विनोद कुमार यादव, अंबिका प्रसाद सहित कई पदाधिकारी एवं करीब 25 स्काउट-गाइड छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
भारत स्काउट और गाइड ने टिकारी में मनाई गांधी-शास्त्री जयंती, चलाया स्वच्छता अभियान
By Deepak Kumar
On: Thursday, October 2, 2025 2:44 PM
