एस.एन. सिन्हा कॉलेज को उच्च शिक्षा में नई उड़ान, कुलपति ने व्यवस्था की सराहना
टिकारी संवाददाता: टिकारी के एस.एन. सिन्हा कॉलेज में रविवार को स्नातकोत्तर (पीजी) सेंटर की शुरुआत के साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय जुड़ गया। इसका उद्घाटन मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो. (डा.) शशि प्रताप शाही और टिकारी विधायक डा. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के संस्थापक ठाकुर मनीश्वर नाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कुलपति ने की, जबकि मुख्य अतिथि विधायक डा. अनिल कुमार थे। प्राचार्य प्रो. (डा.) योगेंद्र कुमार ने बुके, मोमेंटो और शॉल भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया तथा महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर महाविद्यालय के युवा जीव वैज्ञानिक डा. राजकुमार की पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। समारोह में छात्रा स्वीटी कुमारी को रेड रन प्रतियोगिता में बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने और नेशनल मैराथन में चयनित होने पर शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कुलपति ने स्वीटी की उपलब्धि पर 11,000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
अपने संबोधन में विधायक डा. अनिल कुमार ने कहा कि अब टिकारी के छात्रों को स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि यह सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो गई है। उन्होंने कोच प्रखंड में एक नया स्नातक महाविद्यालय और महमना से टिकारी को जोड़ने वाले पुल के निर्माण की भी घोषणा की।
कुलपति डा. शाही ने कहा कि पीजी सेंटर में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू होगी। उन्होंने कॉलेज में बी.लिस. (B.Lis.) पाठ्यक्रम भी प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे हर माह कम से कम दो सेमिनार आयोजित कर शैक्षणिक गतिविधियों को और समृद्ध करें। कुलपति ने कहा इस महाविद्यालय में प्रवेश करते ही एक अद्भुत सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है। यह शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रतीक है।”
कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डा.) विनोद कुमार मंगलम, प्रोक्टर प्रो. (डा.) उपेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी ललन सिंह, महाविद्यालय के प्राध्यापक, एनसीसी कैडेट, शिक्षकेतर कर्मचारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग मौजूद रहे। समारोह का संचालन मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. दीनदयाल गुप्ता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. कुमार गौरव ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस आयोजन ने एस.एन. सिन्हा कॉलेज को टिकारी और आसपास के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के नए केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रखा।






