
टिकारी संवाददाता: टिकारी शहर अंतर्गत फत्तू मस्जिद के समीप स्थित ज्वेलर्स दुकान से लाकेट खरीदने के नाम पर झांसा देकर लाखों रुपये का आभूषण लेकर बदमाश रफूचक्कर हो गया। स्वर्ण व्यवसायी राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गुरुवार को दो व्यक्ति ग्राहक बन दुकान पर आये और सोने की लाकेट खरीदने की बात कही। दिखाने के लिए तिजोरी से लाकेट निकाल ही रहा था इसी क्रम में दोनो व्यक्ति काउंटर के समीप रखा जेवर का डब्बा छुपा लिया। इसके बाद दोनो बदमाश बिना लाकेट खरीदे दुकान से चला गया। इस दौरान व्यवसायी को जेवर का डब्बा गायब हो जाने की भनक तक न लगी। बदमाशों के जाने के बाद जब विश्वकर्मा जेवर का डब्बा का मिलान करने लगा तो एक डब्बा गायब पाया।
इसके बाद घटना की जानकारी आसपास के दुकानदारों को देते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। पीड़ित विश्वकर्मा ने टिकारी थाना में लिखित शिकायत कर बदमाशों की पहचान करने और गायब जेवर के डब्बा की बरामदगी करने की मांग की है। दुकानदार विश्वकर्मा ने बताया कि डब्बा में लगभग दो लाख रुपये की 22 जिउतिया रखा था। मामले को लेकर टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। चोरों की पहचान की जा रही है। चोरी की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।