गया: पितृपक्ष मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान से आने वाले तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रानी कमलापति, जबलपुर और सोगरिया (कोटा) से गया के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति स्पेशल
- गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति से 07, 12 और 17 सितंबर को दोपहर 13:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:30 बजे गया पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01662 गया से 10, 15 और 20 सितंबर को दोपहर 14:15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
- यह ट्रेन डीडीयू, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना, गंज बसोदा और भोपाल पर ठहरेगी।
- ट्रेन में AC 2 टियर – 1, AC 3 टियर – 2, स्लीपर – 13 और जनरल – 4 कोच होंगे।
जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल
- गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर से 09, 14 और 19 सितंबर को शाम 19:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09:30 बजे गया पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01706 गया से 08, 13 और 18 सितंबर को दोपहर 14:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
- यह ट्रेन डीडीयू, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, मैहर, कटनी और सिहोरा रोड पर ठहरेगी।
- इसमें भी AC 2 टियर – 1, AC 3 टियर – 2, स्लीपर – 13 और जनरल – 4 कोच लगाए जाएंगे।
सोगरिया (कोटा)-गया-सोगरिया स्पेशल
- गाड़ी संख्या 09817 सोगरिया से 06, 13 और 20 सितंबर को रात 23:10 बजे रवाना होकर अगले दिन 23:45 बजे गया पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09818 गया से 08, 15 और 22 सितंबर को रात 01:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 01:10 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
- यह ट्रेन डीडीयू, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, महादेव खेड़ी, अशोक नगर, गुना, रुठियाई, छबड़ा गुगोर, सालपुरा और बाराँ स्टेशनों पर ठहरेगी।
- इसमें AC 1 टियर – 1, AC 2 टियर – 2, AC 3 टियर – 5, AC 3 इकॉनोमी – 1, स्लीपर – 7 और जनरल – 4 कोच होंगे।
रेलवे प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इन विशेष ट्रेनों से श्रद्धालुओं को पितृपक्ष मेले के दौरान बड़ी सुविधा मिलेगी।