मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े गए, चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद

On: Sunday, August 24, 2025 2:49 PM

✍️देवब्रत मंडल

चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो लोगों को रफीगंज आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक राम सुमेर के अधीनस्थ कार्य करने वाली सीआईबी, सीपीडीएस की टीम ने चोरी के ट्रॉली बैग के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में गया रेल थाना में  कांड दर्ज की गई है। जिन यात्रियों के सामान ट्राली बैग में पाए गए हैं, वे पश्चिम बंगाल के कोलकाता से वाराणसी जा रहे थे।

रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार एक मो. रवानी बेगूसराय निवासी इसी गिरोह का सदस्य है। इस गिरोह का दूसरा सदस्य अनिल कुमार है। पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि इनके गिरोह का एक सदस्य टाटानगर का रहने वाला है। ये सभी आसनसोल, पुरुलिया, डीडीयू, आरा, दानापुर, गया, धनबाद आदि रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सामान की चोरी किया करते हैं।

उन्होंने बताया कि कोलकाता से वाराणसी जा रहे यात्री अरूप अधिकारी एवं सुपर्णा अधिकारी का ट्रॉली बैग से आधार कार्ड के अलावा कपड़े, कॉस्मेटिक सामान आदि पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दो ट्रॉली बैग को लेकर अपराधी ट्रेन में थे, जिसे आरपीएफ की सीआईबी टीम के सहायक उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने देखा।

देखने में अपराधी मजदूर किस्म के लग रहे थे तो शक के आधार पर रोककर पूछताछ की गई। जब ट्रॉली बैग के बारे में सख्ती से पूछा गया तो स्वीकार किया कि चोरी का है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के द्वारा बताए गए गिरोह के अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी के लिए टीम ने अपना काम शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |