मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया जंक्शन पर यात्री से वर्दीधारियों ने वसूले रुपए, UPI से पैसे निकलवाकर अंधेरे कमरे में की गई वसूली

On: Sunday, August 17, 2025 2:16 PM

✍️देवब्रत मंडल

गया: स्वतंत्रता दिवस की रात गया जंक्शन पर एक यात्री के साथ चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि वर्दीधारी व्यक्तियों ने यात्री को डराकर और धमकाकर न केवल UPI के जरिए रुपए निकलवाए, बल्कि स्टेशन परिसर के पास बने एक अंधेरे कमरे में ले जाकर नकद राशि भी वसूल ली।

चित्र: इसी दुकान पर UPI से निकाली गई राशि

पीड़ित यात्री सुनील कुमार ने बताया कि वे अपनी सास के निधन की सूचना पर तत्काल टिकट लेकर 15 अगस्त की रात कालका से 12312 ट्रेन द्वारा गया जंक्शन पहुंचे थे। प्लेटफॉर्म संख्या 6/7 पर मखदुमपुर जाने के लिए सुबह की ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस की वर्दी में आए दो लोगों ने उनसे टिकट की मांग की। टिकट दिखाने के बावजूद मखदुमपुर का टिकट नहीं होने की बात कहकर उन्हें तरह-तरह की धमकियां दी गईं।

UPI से पैसे निकलवाए, फिर अंधेरे कमरे में वसूले रुपए

UPI details Screenshot

सुनील कुमार के मुताबिक, वर्दीधारी उन्हें प्लेटफॉर्म से बाहर ले गए और स्टेशन रोड स्थित एक मोबाइल दुकान पर भेजा। वहां उन्होंने अपने मोबाइल से नीरज नामक दुकानदार को ₹1575 UPI ट्रांसफर किया, जिसके बदले दुकानदार ने उन्हें ₹1500 नकद दिए। इसके बाद वर्दीधारी उन्हें पास के एक करकटनुमा अंधेरे कमरे में ले गए, जहां टेबल और कुर्सियां रखी थीं। इसी कमरे में उनसे पूरे ₹1500 ले लिए गए।

घटना के बाद डरे-सहमे सुनील कुमार मखदुमपुर स्टेशन जाने के लिए ट्रेन पकड़कर निकल गए।

बेटी ने की शिकायत, थाने में नहीं हुई अबतक दर्ज

इस घटना की जानकारी सुनील कुमार की पुत्री अदिति राय को मिली, जो हिमाचल प्रदेश में रहती हैं। उन्होंने रेल मदद ऐप पर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई और पिता से गया रेल थाना जाकर लिखित शिकायत करने को कहा। हालांकि, सुनील कुमार दाह संस्कार के लिए व्यस्त होने के कारण अबतक थाने नहीं पहुंच पाए।

रेल थाना का पक्ष

इसी कमरे में यात्री से की गई 1500 की वसूली

गया रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना की कोई भी लिखित शिकायत अबतक थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही लिखित शिकायत मिलेगी, मामले की जांच की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी तेज,बैकलॉग मामलों के निपटारे पर जोर, बैंक–इंश्योरेंस अधिकारियों के साथ बैठक | टीटीई का ऐप तुरंत पकड़ लेगा फर्जी टिकट, डीडीयू मंडल में चला जागरूकता अभियान, यात्रियों को बताई गई अनारक्षित टिकट की खास सुरक्षा विशेषताएँ | मानपुर जंक्शन से तीन क्विंटल सूखी लकड़ियां जब्त: मगध लाइव की अंडरकवर रिपोर्ट का फिर दिखा असर, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से खुला अवैध नेटवर्क का सच | गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया | अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ |