✍️देवब्रत मंडल
पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल के एक अधिकारी की रिपोर्ट पर अतिक्रमण कर संचालित खटाल को हटाने की कार्रवाई की गई है। लेकिन दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई केवल कागजी साबित हो रहा है।
रेल सूत्रों ने बताया कि गया जंक्शन के पश्चिमी भाग में मिक्स्ड प्राइमरी स्कूल के आसपास रेलवे की जमीन खटाल चल रहे थे। जिसे डीडीयू मंडल के एक अधिकारी ने देखा। इसके बाद इस जगह से अवैध रूप से रेलवे की जमीन पर संचालित खटाल को हटाने की कार्रवाई की गई। रेलवे सूत्रों ने बताया कि वाणिज्य विभाग के एक अधिकारी की रिपोर्ट पर खटाल हटाने की कार्रवाई अभियंत्रण विभाग, आरपीएफ एवं अन्य संबंधित विभाग के स्थानीय प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

जबकि जिस स्थान पर खटाल संचालित हो रहे थे, उसी के आसपास जून महीने में कई दुकानों को हटाने की कार्रवाई भी की गई थी लेकिन फिर वो सारी दुकानें खुल गई है। इस सम्बंध में जब सहायक मंडल अभियंता ऋषिकेश कुमार मीना और आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव से यह सवाल किया गया कि जून में दुकानें हटाने की हुई कार्रवाई के बाद फिर दुकानें सज गई है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
इस सवाल का जवाब इंस्पेक्टर श्री यादव देना उचित नहीं समझे लेकिन श्री मीना ने जवाब दिए। श्री मीना ने कहा कि 6 जून को 42 दुकानें हटाने की कार्रवाई के बाद यदि फिर उस स्थान पर दुकानें खुली हुई है तो इसके लिए आरपीएफ, ऑपरेटिंग विभाग जिम्मेदार हैं।