मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

मुंबई मेल ट्रेन से गया जी आ रही है श्रीगणपति महाराज की प्रतिमा, इस वर्ष गणेशोत्सव पर लगेगा 856 प्रकार के व्यंजनों का भोग

On: Monday, August 4, 2025 4:52 PM

इस वर्ष श्रीगणेश पूजनोत्सव को लेकर गया जी में हर तरफ तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी बीच श्रीगणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने लिए गया जी शहर के नामी गिरामी संतोष मिष्ठान भंडार के नाम से चर्चित प्रतिष्ठान के मालिक देवोत्तम कुमार महाराष्ट्र से प्रतिमा मंगवा रहे हैं। जो 4/5 अगस्त की रात मुंबई मेल से गया जंक्शन पर पहुंच जाएगा।

श्रीगणेश की प्रतिमा को 12322 मुंबई मेल एक्सप्रेस के लगेज वैन में रेलवे के पार्सल कार्यालय में बुक कराया गया है। देवोत्तम कुमार के भाई अरविंद कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र से श्रीगणेश जी प्रतिमा आर्डर देकर बनवाया गया है। इसके बाद 3 अगस्त को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन के पार्सल कार्यालय में गया जी जंक्शन के लिए बुकिंग कराई गई। जो 4/5 अगस्त को गया जंक्शन पहुंचेगा।

इसको लेकर सोमवार को अरविंद कुमार पार्सल कार्यालय पहुंचे थे। श्री कुमार ने बताया प्रतिमा को सुरक्षित लाने के लिए उनके भाई देवोत्तम कुमार ट्रेन के पार्सल डब्बे में पूरी तरह से सुरक्षित पैकिंग कर लोड करा दिया है। प्रतिमा को किसी तरह का नुकसान नहीं हो, इसको लेकर चिंता है।

इधर गया जंक्शन के पार्सल सुपरवाइजर अजित कुमार को जब इस बात की जानकारी मिली श्री गणेशजी की प्रतिमा ट्रेन के लगेज वैन में आ रही है तो उन्होंने कहा कि- प्रतिमा को किसी प्रकार की क्षति नहीं हो इसके लिए गया जंक्शन पर अनलोडिंग करने वाले पार्सल बाबू और मजदूरों को कह दिया गया है। प्रतिमा सुरक्षित अनलोड करवा लिया जाएगा।

इधर संतोष स्वीट्स, पावरगंज, बागेश्वरी रोड के अरविंद कुमार ने बताया कि रात में हम लोग स्टेशन पर पहुंच जाएंगे और अपनी निगरानी में श्रीगणेश जी प्रतिमा को सुरक्षित उतार कर अपने प्रतिष्ठान तक ले आएंगे। उन्होंने बताया 27 अगस्त से 06 सितंबर तक कई कार्यक्रम संतोष स्वीट्स परिवार के द्वारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया 27 को प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

इसी दिन से पूजन व लोग दर्शन करेंगे। 29 को सवा मन लड्डू का भोग लगाया जाएगा। 31 अगस्त को 856 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा और प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया 06 सितंबर को नम आंखों से श्रीगणपति जी को विदाई दी जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग |