इस वर्ष श्रीगणेश पूजनोत्सव को लेकर गया जी में हर तरफ तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी बीच श्रीगणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने लिए गया जी शहर के नामी गिरामी संतोष मिष्ठान भंडार के नाम से चर्चित प्रतिष्ठान के मालिक देवोत्तम कुमार महाराष्ट्र से प्रतिमा मंगवा रहे हैं। जो 4/5 अगस्त की रात मुंबई मेल से गया जंक्शन पर पहुंच जाएगा।
श्रीगणेश की प्रतिमा को 12322 मुंबई मेल एक्सप्रेस के लगेज वैन में रेलवे के पार्सल कार्यालय में बुक कराया गया है। देवोत्तम कुमार के भाई अरविंद कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र से श्रीगणेश जी प्रतिमा आर्डर देकर बनवाया गया है। इसके बाद 3 अगस्त को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन के पार्सल कार्यालय में गया जी जंक्शन के लिए बुकिंग कराई गई। जो 4/5 अगस्त को गया जंक्शन पहुंचेगा।
इसको लेकर सोमवार को अरविंद कुमार पार्सल कार्यालय पहुंचे थे। श्री कुमार ने बताया प्रतिमा को सुरक्षित लाने के लिए उनके भाई देवोत्तम कुमार ट्रेन के पार्सल डब्बे में पूरी तरह से सुरक्षित पैकिंग कर लोड करा दिया है। प्रतिमा को किसी तरह का नुकसान नहीं हो, इसको लेकर चिंता है।
इधर गया जंक्शन के पार्सल सुपरवाइजर अजित कुमार को जब इस बात की जानकारी मिली श्री गणेशजी की प्रतिमा ट्रेन के लगेज वैन में आ रही है तो उन्होंने कहा कि- प्रतिमा को किसी प्रकार की क्षति नहीं हो इसके लिए गया जंक्शन पर अनलोडिंग करने वाले पार्सल बाबू और मजदूरों को कह दिया गया है। प्रतिमा सुरक्षित अनलोड करवा लिया जाएगा।
इधर संतोष स्वीट्स, पावरगंज, बागेश्वरी रोड के अरविंद कुमार ने बताया कि रात में हम लोग स्टेशन पर पहुंच जाएंगे और अपनी निगरानी में श्रीगणेश जी प्रतिमा को सुरक्षित उतार कर अपने प्रतिष्ठान तक ले आएंगे। उन्होंने बताया 27 अगस्त से 06 सितंबर तक कई कार्यक्रम संतोष स्वीट्स परिवार के द्वारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया 27 को प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
इसी दिन से पूजन व लोग दर्शन करेंगे। 29 को सवा मन लड्डू का भोग लगाया जाएगा। 31 अगस्त को 856 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा और प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया 06 सितंबर को नम आंखों से श्रीगणपति जी को विदाई दी जाएगी।