
टिकारी संवाददाता: टिकारी व पंचानपुर थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में सात बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड संख्या 40/25 के अप्राथमिकी अभियुक्त टिकारी थाना क्षेत्र के सिंघापुर ग्राम निवासी धनराज दास एवं गोलू कुमार, पंचानपुर थाना क्षेत्र के पासी टोला निवासी आकाश उर्फ बिल्ला, विकास कुमार उर्फ छोटू एवं राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाशों ने पिछले 21 जनवरी को शिवनगर ग्राम में मुकेश कुमार के घर से मोबाइल व नगदी चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वहीं पंचानपुर थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में टिकारी थानाक्षेत्र के देवधरपुर मुहल्ले से अमरजीत कुमार व अन्दर किला मुहल्ले से सोनू कुमार को गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार बदमाशों ने न्यायालय में सुपुर्द किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।