मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में करोड़ों की ज्वेलरी चोरी का भंडाफोड़: 473 किलो चांदी और 45 लाख नकद बरामद, अंतरजिला गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार

On: Wednesday, March 5, 2025 12:59 PM

गया: गया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अंतरजिला चोर गिरोह के दो और अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 473.350 किलोग्राम चांदी के सिल्ली और निर्मित आभूषण, 45.10 लाख रुपये नकद, दो मोबाइल और एक डीवीआर बरामद किया है। जब्त की गई चांदी की अनुमानित कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

गिरोह के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन, कई जिलों में फैला नेटवर्क

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गया पुलिस ने ज्वेलरी चोरी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इसी कड़ी में इमामगंज थाना क्षेत्र से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कटर मशीन, पेचकस और लोहे के एंगल बरामद हुए। पूछताछ में गिरोह की विस्तृत जानकारी मिलने पर गया सिटी एसपी के मार्गदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम में विष्णुपद और कोतवाली थाना के पुलिस पदाधिकारी, गया और नवादा की तकनीकी शाखा के अधिकारी तथा अन्य कर्मी शामिल थे। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की गई, जिसके बाद गिरोह के और भी सदस्यों का खुलासा हुआ।

हिसुआ में भी की थी ज्वेलरी चोरी, सरगना का नाम आया सामने

गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह ने हिसुआ थाना क्षेत्र में भी ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी की थी। इस आधार पर गया पुलिस ने हिसुआ थाना को सूचना दी, जिसके बाद तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर संतोष कुमार (निवासी टावर चौक, गया) को दबोचा गया, जो चोरी के गहनों को बेचने में अहम भूमिका निभा रहा था। पूछताछ में उसने शिवाजी करंडे (निवासी सांगली, आंध्र प्रदेश, वर्तमान निवासी गया) का नाम बताया, जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

स्वर्णगंगा ज्वेलरी शॉप पर छापा, करोड़ों की बरामदगी

गया पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णगंगा ज्वेलरी शॉप पर छापेमारी की, जहां से 473.350 किलोग्राम चांदी के सिल्ली और गहने, 45.10 लाख रुपये नगद, दो मोबाइल फोन और एक डीवीआर बरामद किया गया। बरामद गहनों और चांदी की अनुमानित कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

गिरफ्तार अपराधियों का क्राइम रिकॉर्ड भी काफी लंबा है। ये अपराधी गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद समेत कई जिलों में चोरी और गृहभेदन की वारदातों में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ टनकुप्पा, वजीरगंज, गुरुआ, बाँकेबाजार, टेहटा और हंटरगंज थाना क्षेत्रों में भी संगीन मामले दर्ज हैं। गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाता था और चोरी किए गए गहनों को अलग-अलग जगहों पर बेचा जाता था। उन्होंने कहा कि इस सफलता के बाद पुलिस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।

बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में

गया पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि चोरी किए गए आभूषण किन-किन राज्यों में बेचे गए और गिरोह के अन्य कौन-कौन से सदस्य फरार हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |