मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द, जानें पूरी सूची

On: Tuesday, February 18, 2025 2:26 PM

न्यूज डेस्क: रेलवे प्रशासन ने तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह बदलाव विभिन्न तारीखों पर लागू रहेगा।

रद्द की गई ट्रेनें

रेलवे द्वारा निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द किया गया है:

1. नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) – 18 व 21 फरवरी 2025


2. बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (22308, 12308) – 19, 20 व 21 फरवरी 2025


3. कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस (12312) – 18 व 21 फरवरी 2025


4. जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस (18310) – 18, 20 व 21 फरवरी 2025


5. जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस (18102) – 19 फरवरी 2025


6. नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368) – 18 व 21 फरवरी 2025


7. आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस (22466) – 19 फरवरी 2025


8. अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) – 19 व 21 फरवरी 2025


9. बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484) – 21 व 23 फरवरी 2025


10. ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस (12176) – 18 फरवरी 2025


11. इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस (22911) – 18 व 20 फरवरी 2025


12. आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (20976) – 20 फरवरी 2025



परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

रेलवे ने कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है, जो इस प्रकार हैं:

1. मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार मार्ग:

लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (11061) – 18 से 28 फरवरी 2025

जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (11062) – 18 से 27 फरवरी 2025

पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (11033) – 19 व 26 फरवरी 2025

दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस (11034) – 21 से 28 फरवरी 2025


2. कानपुर-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा मार्ग:

दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस (15657) – 18 से 21 फरवरी 2025

आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस (12506) – 18 से 21 फरवरी 2025

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633) – 19 फरवरी 2025


3. कानपुर-लखनऊ-डीडीयू मार्ग:

आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस (12330) – 19 व 26 फरवरी 2025


4. डीडीयू-वाराणसी-जंघई-उन्नाव-कानपुर मार्ग:

सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस (12329) – 18 व 25 फरवरी 2025


रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे हेल्पलाइन से अपडेट जरूर लें। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के द्वारा दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |