मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

माई छोटा स्कूल का दूसरा वार्षिक उत्सव संपन्न, अनाथ बच्चों के लिए फ्री हॉस्टल सुविधा की घोषणा

On: Thursday, January 30, 2025 4:33 PM

गया के फ़तेहपुर स्थित झंडा चौक देवी स्थान में माई छोटा स्कूल का दूसरा वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन माई छोटा स्कूल के जिला निदेशक निखिल कुमार पांडे, फ़तेहपुर प्रखंड के अध्यक्ष रवि कुमार, ग्राम केवला पंचायत के मुखिया अरविंद यादव और स्कूल के डायरेक्टर दीपू कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस समारोह में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया और खूब तालियां बटोरीं।

कार्यक्रम के दौरान जिला निदेशक निखिल कुमार पांडे ने अभिभावकों से संकल्प लेने की अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षित और सशक्त बनाएंगे, क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने और सही मार्गदर्शन देने से ही वे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

अनाथ बच्चों को मुफ्त हॉस्टल सुविधा की घोषणा

इस अवसर पर माई छोटा स्कूल के डायरेक्टर दीपू कुमार ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले अनाथ बच्चों को मुफ्त हॉस्टल सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा, जिन बच्चों के पिता का देहांत हो चुका है, उन्हें 50% फीस माफ की जाएगी। उनकी इस घोषणा को उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों ने सहर्ष स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्रशासन ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |