मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

उमंग प्रतियोगिता में टिकारी का जलवा, खेल से लेकर बौद्धिक प्रतिस्पर्धाओं में दिखा दबदबा

On: Saturday, January 11, 2025 3:43 PM

टिकारी संवाददाता: राजकीय पालिटेक्निक गया के प्रांगण में आयोजित उमंग खेल कूद प्रतियोगिता में टिकारी का दबदबा रहा। खेल और बौद्धिक प्रतिस्पर्धाओं प्रतिभागियों ने अपना खूब दम खम दिखाया। छात्रों और फैकल्टी के सामूहिक प्रयासों ने संस्थान को उपलब्धि दिलायी। वालीबाल (बालक वर्ग) टिकारी के छात्रों ने मैदान पर शानदार खेल दिखाते हुए वालीबाल का चैंपियनशिप अपने नाम की। मयंक राज के नेतृत्व में राज कुमार, सोनू , आबिद, आशीष, अभिषेक, गौरव, दीपांशु एवं अमन ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। कबड्डी (बालक वर्ग) कबड्डी भी पोलटेक्निक छात्रों ने ताकत और फुर्ती का बेहतरीन प्रदर्शन कर विजेता का ताज पहना। फाइनल में जहानाबाद को पराजित कर ट्रोफी अपने नाम किया। महिला फैकल्टी: कैरम में पोलटेक्निक टिकारी की डा. पूजा सिंह और निशा सिंह ने गोल्ड मेडल जीतकर संस्थान का मान बढ़ाया। पुरुष फैकल्टी में धर्मेन्द्र कुमार और प्रशांत कुमार ने शतरंज और कैरम में सिल्वर मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

बौद्धिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों रनर से ही संतोष करना पड़ा। जबकि अंजली ने तर्क और शब्दों के अद्भुत समन्वय से प्रतियोगिता में जीत हासिल की। क्विज प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग से अंजली और रिया प्रकाश और छात्र वर्ग से विकास कुमार और गौतम कुमार ने अपनी अद्वितीय ज्ञान और बुद्धिमत्ता से प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए जीत दर्ज की। ग्रुप डिस्कशन में मनमोहन कुमार ने अपनी संवाद शैली और विचारों की स्पष्टता से निर्णायकों को प्रभावित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में शिवेंद्र शेखर ने रचनात्मकता और संदेश की गहराई से प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोलटेक्निक टिकारी के छात्रों ने न केवल खेल के मैदान में बल्कि बौद्धिक और रचनात्मक क्षेत्रों में अव्वल आकर अपने समर्पण, मेहनत और सामूहिक प्रयासों का परिचय दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
57335 लोगों के राशनकार्ड होने वाले हैं निरस्त, विभाग कर चुकी है तैयारी | वजीरगंज-फतेहपुर रोड पर दर्दनाक हादसा: दोस्त के ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत | फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर दस फीट नीचे गड्ढे में गिरा, छह घायल; दो को गया रेफर | अतिक्रमण पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: जेसीबी से चार मकानों के अवैध हिस्से हटे, गांव का रास्ता बहाल | नाना के अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तीरमा आहर के पास अनियंत्रित होकर गिरी बाइक | गया में प्रेम-प्रसंग से जुड़ी खौफनाक वारदात: युवक के हाथ-पैर बांधकर गर्दन में मारी गोली, इलाके में दहशत | गया के युवाओं के लिए बड़ा मौका: जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025-26 में भाग लेने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, ऐसे करें आवेदन | टिकारी–खैरा–कोंच मुख्य पथ की मरम्मत में करप्शन की बू, सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी पिच | दिल्ली में अंतर-मंत्रालयीय व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट में टिकारी की दिव्य ज्योति ने जीता रजत पदक, राष्ट्रपति भवन में हुई सम्मानित | फतेहपुर में युवक की संदिग्ध मौत पर बवाल, 6 घंटे जाम — परिजनों ने मद्य निषेध टीम पर लगाया पिटाई कर हत्या का आरोप, विभाग ने बताया बेबुनियाद |