मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

ब्रेकिंग न्यूज: गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, करीब 50 लाख से ऊपर की विदेशी शराब पकड़ी गई, एक गिरफ्तार

On: Sunday, January 5, 2025 11:56 AM

देवब्रत मंडल

गया जिले के मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 हजार 688 बोतल विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाब रही है। साथ ही राजस्थान का एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। इतनी मात्रा में शराब एक ट्रक से ले जाया जा रहा था। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। मद्य निषेध विभाग की जिले में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

जांच में शामिल अधिकारी व जवान हतप्रभ रह गए

प्रियरंजन, सहायक आयुक्त, मद्य निषेध, गया

गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी के पास विभाग की टीम ने एक ट्रक को जांच के लिए रुकवाया। जिसमें विदेशी शराब के कई कार्टन देखा गया। गिनती की गई तो विभिन्न कंपनियों के विदेशी शराब की 11 हजार 688 बोतल शराब पाई गई। जांच में शामिल अधिकारी व जवान हतप्रभ रह गए

जब्त शराब के विभिन्न ब्रांड और उनकी मात्रा

जब्त शराब में मैक डोवेल नंबर वन डीलक्स व्हिस्की के 1428 बोतल(750एमएल), रॉयल कैरिज व्हिस्की के 180 बोतल( 750एमएल), इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की के 2400 बोतल(375 एमएल), रॉयल कैरिज व्हिस्की के 2352 बोतल(375 एमएल), रॉयल कैरिज व्हिस्की के 1344 बोतल(180 एमएल), इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की के 3984 बोतल(180 एमएल) हैं। जो करीब 3947.120 लीटर है। जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है।

टीम में ये सभी पदाधिकारी थे शामिल

छापेमारी कर रही टीम में इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार, अवर निरीक्षक प्रभात कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक दीपक कुमार राम, विक्की कुमार, उत्तम कुमार एवंसैप तथा होमगार्ड के जवान शामिल थे।

रांची से लाई जा रही थी शराब

जब्त ट्रक का पंजीकरण संख्या एमजेड 01एस/4549 है। जिसके चालक डुंगरा राम को गिरफ्तार किया गया है। जिसने पूछताछ में बताया कि वह रांची से शराब लेकर गोरखपुर जा रहा था।

माफियाओं ने ट्रक का चेसिस और इंजन नंबर मिटार दिया

शराब माफिया इतने चालाकी से माल ला रहे थे कि जिस ट्रक से शराब लाई जा रही थी, उसके चेसिस और इंजन नंबर मिटा दिया गया है। इससे सही मालिक तक पुलिस नहीं पहुंच सके।

अधिकारी का है कहना

सहायक आयुक्त मद्य निषेध, गया प्रियरंजन ने बताया कि यह कार्रवाई अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले करीब 1800 लीटर शराब पकड़ी गई थी। इस खेल में और कौन कौन शामिल हैं, अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ कार सवार ITBP जवान गिरफ्तार | हाजीपुर में रेलवे इंजीनियर पर CBI की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर आलोक कुमार की मेज से करीब 1 करोड़ कैश के बंडल बरामद, कई अफसर हिरासत में | कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट | ब्रेकिंग न्यूज | फतेहपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रुई धुनने की मशीन में फंसकर युवक की मौके पर मौत | गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय | कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान |