टिकारी संवाददाता: पंचानपुर में आयोजित सैय्यद अबरार शाह वारसी रहमानी अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स मंगलवार की देर शाम मजार पर चादरपोशी के साथ को सम्पन्न हो गया। इससे पूर्व अकीदतमंदों ने वारसी चादर के साथ पंचानपुर गांव होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया। गांव व बाजार भ्रमण के बाद आयोजित चादरपोशी समारोह में पंचानपुर, पड़रिया, नेपा, सहबाजपुर, टिकारी, गया, पटना, जहानाबाद, अरवल, शेरघाटी, पटना, खिरकिया, डाल्टेनगंज, औरंगाबाद, कोलकाता सिवान, खिरकिया, नेपाल के अकीदतमंद शामिल होकर चादरपोशी की और दुआएं मांगी।
वंही नेपाल के कव्वाल एजाज वारसी ने अपने रूहानी कलाम ‘मुझे तो देवा मदीना दिखाई देता है, अनवारे मुहम्मद है मुखड़ा मेरे वारिस का, तेरी रहमतों का दरिया सरेआम चल रहा है’ जैसी कई प्रस्तुति देकर महफिल मे आये लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आयोजन समिति ने आये हुए सभी लोगों के लिए लंगर और मेडिकल की व्यवस्था की गयी थी। वंही आयोजन को सफल बनाने में समिति से जुड़े राहत खान, मेराज खान वारसी, दानिस खान, बबलू वारसी, मो. जलालुद्दीन खान वारसी, फिरोज खान, दानिश वारसी, मनीर वारसी, संजय वारसी, सुल्तान वारसी, नसरुद्दीन वारसी आदि का सराहनीय योगदान रहा।