अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड स्थित जोता गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को देशी रायफल और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान रविकांत कुमार के रूप में हुई है, जो जोता गांव का निवासी है।
अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि नालंदा पुलिस के साथ अतरी पुलिस किसी मामले की जांच और सत्यापन के लिए जोता गांव गई थी। इस दौरान रविकांत कुमार के पास से एक देशी रायफल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रविकांत कुमार के खिलाफ पूर्व में मारपीट का एक मामला दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।