मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

दाराचक के रहनेवाले विजय चौधरी को पुलिस ने हंटरगंज से किया बरामद, 26 नवंबर से था लापता

On: Thursday, December 5, 2024 2:05 PM

देवब्रत मंडल

गया के चंदौती थाना क्षेत्र का रहनेवाला विजय चौधरी को गया पुलिस ने झारखंड की पुलिस की मदद से बरामद कर लिया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एक महिला से प्रेम प्रसंग और अधिक कर्ज के कारण घर से भाग गया था। बता दें कि विजय चौधरी की पत्नी ने अपहरण और हत्या की आशंका जताई थी। इसको लेकर चंदौती थाना में कांड भी दर्ज किया गया है।
गया जिले के चन्दौती थाना क्षेत्र के ग्राम दाराचक निवासी रिंकु देवी ने अपने पति विजय चौधरी के अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए चंदौती थाने में पिछले दिनों एफआईआर दर्ज कराई थी।

एसएसपी ने बताया कि विजय चौधरी के गुम हो जाने के बाद डीएसपी (विधि व्यवस्था) रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। जिसमें चंदौती थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि आसूचना संकलन के दौरान पता चला कि विजय झारखंड के हंटरगंज में है। इसके बाद दोनों जिले की पुलिस के संयुक्त प्रयास से विजय चौधरी को हंटरगंज से लाया गया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में विजय चौधरी ने बताया है कि एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग और अधिक कर्ज लेने के कारण घर से भाग गया था।

इधर, परिजनों ने बताया कि विजय चौधरी को पुलिस की मदद से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। बता दें कि विजय चौधरी की पत्नी रिंकु देवी और इनके परिजन गया के एसएसपी आशीष भारती से पिछले शनिवार को मिलकर विजय चौधरी के सकुशल बरामद करने की मांग की थी। वहीं एसएसपी के आदेश पर चंदौती थाना में रिंकू देवी पिछले दिनों आवेदन देते हुए आशंका जताई थी कि उनके पति को कुजापी का रहनेवाला एक व्यक्ति बुला कर अपहरण कर हत्या कर दी है।

बताते चलें कि 26 नवंबर को विजय चौधरी अपनी बाइक से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन खोजने लगे थे। अगले दिन 27 नवंबर को चंदौती थाना की पुलिस विजय चौधरी की बाइक, हेल्मेट, आधार कार्ड, मोबाइल फोन और जैकेट नियाजीपुर गांव के पास बधार से लावारिस हाल में बरामद किया था। इसके बाद से पुलिस लगातार इसे खोजने में जुटी हुई थी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |