फतेहपुर थाना क्षेत्र के बूटू बीघा रोड पर अहले सुबह पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि सुबह करीब 6:00 बजे एक होंडा साइन मोटरसाइकिल पर लदी चार पेटियों में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। इन पेटियों में रॉयल स्टैग ब्रांड की कुल 96 बोतलें (प्रत्येक 375ml) पाई गईं, जिनकी कुल मात्रा 36 लीटर है।
शराब के साथ पकड़ी गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया और फरार व्यक्ति की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है। थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि अवैध शराब के तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इस मामले में भी तस्करी से जुड़े अन्य व्यक्तियों और नेटवर्क की जांच की जा रही है।