मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया की बेटी डॉ. मोना कुमारी बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर, परिवार और गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय

On: Thursday, November 28, 2024 3:07 PM

देवब्रत मंडल

गया। गया की होनहार बेटी डॉ. मोना कुमारी ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित होकर डॉ. मोना ने रसायनशास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर का पद हासिल किया है।

डॉ. मोना, जो मगध कॉलोनी रोड नंबर 12A, हाउस नंबर 328, गया की निवासी हैं, ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा क्रेन मेमोरियल हाई स्कूल गया से प्राप्त की। इसके बाद इन्टर और स्नातक की पढ़ाई गया कॉलेज, गया से पूरी की। उन्होंने बी.एड, स्नातकोत्तर, और पी.एच.डी. की डिग्री मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से हासिल की।

वर्तमान में वह उत्क्रमित हाई स्कूल, फुरहुरिया, परैया प्रखंड में बी.पी.एस.सी. +2 रसायनशास्त्र शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। अपनी इस शानदार सफलता पर उन्होंने गुरुजनों और स्वजनों के मार्गदर्शन और सहयोग का विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

डॉ. मोना कुमारी ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “इस सफलता में मेरे परिवार और गुरुजनों का अहम योगदान है। मैं खुद को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूँगी।”

उनकी इस उपलब्धि से परिवार, गुरुजनों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। डॉ. मोना ने अपने कार्य और समर्पण से यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
अब भूखे नहीं सोएंगे घनश्याम के पोते-पोतियां: दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बुजुर्ग के घर पहुँची संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’, मिलेगा जीवनभर का सहारा | बोधगया में बौद्ध महोत्सव 2026 का शुभारंभ : आस्था, विरासत और सुरों का सजेगा महासंगम | गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड |