मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया शहर में विस्फोट में दो सहोदर भाई गंभीर रूप से घायल, कचरा चुनकर बेचने वक्त हुआ विस्फोट

On: Wednesday, November 27, 2024 6:24 AM

देवब्रत मंडल

इस वक्त गया शहर से एक बड़ी खबर आ रही है। गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलबिगहा मोहल्ले के रहनेवाले वाले दो बच्चे विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी बच्चे को इलाज के लिए शहर के जय प्रकाश नारायण अस्पताल भेजा गया। दोनों की पहचान तेल बिगहा मोहल्ले के रहने वाले सहोदर भाई बादल(12) और लक्ष्मण(10) के रूप में हुई है। लक्ष्मण को बेहतर इलाज के लिए ANMMCH रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह दोनों भाई कचरा चुनने के लिए निकले थे। जिसे चुनने के बाद से प्लास्टिक और डब्बा चुनकर डाक स्थान मोहल्ला स्थित एक कबाड़ की दुकान में बेचने गया था। जैसे ही बोरा से निकाल कर सामान नीचे रख रहा था और इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में दोनों सहोदर भाई घायल हो गए। विस्फोट किस चीज से हुआ। इस बात का पता पुलिस लगा रही है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
बता दें कि इस तरह की घटना कुछ दिन पहले भी गया शहर के टिलहा मोहल्ले में हुई थी। जिसमें कबाड़ी दुकानदार घायल हो गया था। कचरों की ढेर में विस्फोटक सामग्री का होना जांच और चिंता का विषय बन गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज | वार्ड पार्षद का आमरण अनशन समाप्त, अधिकारियों ने दिया आश्वासन, क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइप लाइन को किया जाएगा दुरुस्त |