मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

मतदान को सुचारू बनाने के लिए डीएम का निर्देश: “मतदाता पर्ची न होने पर भी कोई मतदाता बिना मतदान के वापस न लौटे”

On: Friday, October 25, 2024 7:39 PM

देवब्रत मंडल

गया जिले के इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 13 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए व्यापक तैयारी चल रही है। इस संबंध में गया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शुक्रवार को हरिदास सेमिनरी में चुनाव में तैनात सभी सेक्टर पदाधिकारियों, सेक्टर पुलिस अधिकारियों, मास्टर ट्रेनर्स और तकनीकी कर्मियों को एक संयुक्त प्रशिक्षण सत्र में मार्गदर्शन दिया।

डीएम का निर्देश: “मतदाता पर्ची न होने पर भी मताधिकार का सम्मान सुनिश्चित करें”

प्रशिक्षण सत्र में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदाता का मताधिकार सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने कहा, “यदि किसी मतदाता के पास वोटर स्लिप नहीं है, तो भी मान्य पहचान पत्रों में से किसी एक के आधार पर मतदान करने की अनुमति दी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मतदाता बिना मतदान किए वापस न जाए।”

उन्होंने मतदान की प्रक्रिया पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतदान केंद्रों और ईवीएम के संचालन के सभी आवश्यक पहलुओं को अच्छी तरह समझ लें। डीएम ने कहा कि यदि किसी अधिकारी को अतिरिक्त प्रशिक्षण की आवश्यकता है, तो वह तत्काल इसे प्राप्त कर सकता है ताकि चुनाव के दिन कोई असुविधा न हो।

ईवीएम संचालन और तकनीकी सहयोग पर विशेष ध्यान

मतदान प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी को रिजर्व में अतिरिक्त ईवीएम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, सभी सेक्टर अधिकारियों के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर को भी जोड़ा गया है, जिससे किसी भी तकनीकी समस्या का तुरंत समाधान हो सके।

प्रत्येक मतदान केंद्र पर ईवीएम की सीलिंग, मॉक पोल और क्लोज बटन की प्रक्रिया पर विशेष जोर देते हुए डीएम ने कहा कि मॉक पोल के बाद “क्लोज” बटन दबाना आवश्यक है। मतदान समाप्ति के बाद प्रजाईडिंग ऑफिसर ईवीएम को सीधे स्ट्रांग रूम में जमा करेंगे।

विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा का विशेष इंतजाम

वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्रों में पूर्व के चुनावों में छिटपुट घटनाएं हुई थीं। इसे ध्यान में रखते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों की स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतदान केंद्रों के बाहर अनावश्यक भीड़ न लगे, इसे सुनिश्चित किया जाए, ताकि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।

डीएम की अपील: भयमुक्त वातावरण में करें मतदान

जिलाधिकारी ने इमामगंज और बेलागंज के मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा, “प्रशासन की ओर से सभी प्रयास किए गए हैं ताकि आप सुरक्षित वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।” इस अवसर पर डीडीसी, अपर समाहर्ता परितोष कुमार, एडीएम विभागीय जांच समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

चुनाव से पूर्व हर क्षेत्र की विधि-व्यवस्था पर कड़ी नजर

डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की विधि-व्यवस्था पर रोजाना निगरानी रखें और संभावित व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। संवेदनशील मतदान केंद्रों का पूर्व दौरा करने का निर्देश भी जारी किया गया है ताकि चुनाव के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न हो। यह सुनिश्चित करने के लिए कि मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता से तैयार है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
📰 Latest:
गया-पटना NH-22 पर भीषण सड़क हादसा: घने कोहरे के कारण दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत, चालक गंभीर | बेलागंज NH सड़क पर बिखरा बालू दे रहा बड़े हादसे को न्योता, पुलिस और NHAI की चुप्पी से जनता में आक्रोश | गया की इस महिला मुखिया ने किया बड़ा काम, स्मार्ट मीटर लगाकर दिया बड़ा संदेश | भीषण ठंड में सहारा बना ‘कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच’, गया में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित | सरकारी जमीन पर अवैध जमाबंदी का खेल: गया जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने गुरुआ CO पर लगाया ₹5000 का जुर्माना | ब्रेकिंग न्यूज: गया सिविल कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, प्रशासन ने कराया तत्काल खाली | “भगत सिंह को फांसी नहीं लिखी, अपना इस्तीफा लिख दिया!” – वो मुस्लिम जज जिसने ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी | शेरघाटी दोहरा हत्याकांड का खुलासा: अवैध संबंध बना हत्या की वजह, दो आरोपी गिरफ्तार | PM किसान योजना से जुड़ी अहम खबर: गया में किसान रजिस्ट्रेशन अभियान तेज, 311 कैम्पों के जरिए हो रहा पंजीकरण | RailOne ऐप यूज़ करने वालों के लिए खुशखबरी, अनारक्षित टिकट पर मिलेगा 3% डिस्काउंट |