मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलेगी, त्योहारों के मद्देनजर रेलवे का बड़ा कदम

On: Monday, October 14, 2024 7:34 PM

दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने धनबाद और जम्मूतवी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन के बजाय दो दिन चलेगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

  • धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल (03309): यह स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक हर मंगलवार और शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए रवाना होगी।
  • जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल (03310): वापसी में, यह ट्रेन 16 अक्टूबर 2024 से 1 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए संचालित की जाएगी।

यह स्पेशल ट्रेन कोडरमा, गया, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू), प्रयागराज और दिल्ली होते हुए चलेगी, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे और त्योहारों के दौरान उनकी यात्रा सुगम होगी।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि यह कदम यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने और त्योहारी सीजन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस अतिरिक्त सुविधा का लाभ उठाएं और समय पर टिकट बुकिंग करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
📰 Latest:
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी तेज,बैकलॉग मामलों के निपटारे पर जोर, बैंक–इंश्योरेंस अधिकारियों के साथ बैठक | टीटीई का ऐप तुरंत पकड़ लेगा फर्जी टिकट, डीडीयू मंडल में चला जागरूकता अभियान, यात्रियों को बताई गई अनारक्षित टिकट की खास सुरक्षा विशेषताएँ | मानपुर जंक्शन से तीन क्विंटल सूखी लकड़ियां जब्त: मगध लाइव की अंडरकवर रिपोर्ट का फिर दिखा असर, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से खुला अवैध नेटवर्क का सच | गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया | अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ |