मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम, पायलट की सतर्कता से बच गया बड़ा हादसा

On: Thursday, October 10, 2024 5:23 PM

रिपोर्ट – अजीत कुमार

बिहार के गया जिले में ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम हो गई। घटना पटना-गया रेलखंड पर मंगलवार की देर रात नेयामतपुर रेल हाल्ट के पास की है। इस संबंध में ट्रेन के पायलट के बयान पर बेलागंज थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन इसमें कोई विशेष सफलता नहीं मिली है। अज्ञात अपराधियों ने रेल पटरी पर कंक्रीट का स्लीपर रखकर ट्रेन को पलटने की कोशिश की थी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि गोमो हेडक्वार्टर के पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल और जहानाबाद रेल थाना को दी। जिन्होंने पुलिस को बताया है कि
देर रात 12 बजे के करीब मखदुमपुर और बेला स्टेशन के बीच नेयामतपुर हाल्ट के समीप पटरी पर बड़ा पत्थर रखा दिखाई दिया तो इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोकने की कोशिश की लेकिन इंजन से कंक्रीट का स्लीपर टकरा गया और स्लीपर क्षतिग्रस्त होकर पटरी से इधर उधर बिखर गए। ट्रेन को रोक लिया गया। और इस प्रकार इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को पलटने की साजिश विफल हो गई।

लोको पायलट ने समय रहते पत्थर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने पटरी पर पत्थर(स्लीपर) रख दिया था। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने के बाद इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को लोको पायलट ने इसकी सूचना जीआरपी थाने को दी। मौक पर पहुंच कर पुलिस एवं रेलकर्मियों के सहयोग से पत्थर हटाकर ट्रेन को चालू कराया गया। इसी कारण ट्रेन 20 मिनट तक नेयामतपुर हाल्ट के पास खड़ी रही। उन्होंने बताया इस संबंध में बेलागंज थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर बदमाशों की पहचान करने में पुलिस जुटी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
अब भूखे नहीं सोएंगे घनश्याम के पोते-पोतियां: दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बुजुर्ग के घर पहुँची संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’, मिलेगा जीवनभर का सहारा | बोधगया में बौद्ध महोत्सव 2026 का शुभारंभ : आस्था, विरासत और सुरों का सजेगा महासंगम | गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड |