न्यूज शेयर करें
मथुरा बाबू के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण

सिरदला संवाददाता
गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के कुशाहन गांव में कार्यक्रम का आयोजन कर ऑल बिहार कॉपरेटिव के पूर्व चेयरमैन स्व. मथुरा बाबू की 40 वीं पुण्यतिथि मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता मथुरा बाबू के पौत्र अमित कुमार सिंह ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत मथुरा बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । इस मौके पर मौजूद ग्रामीण कपिलदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि मथुरा बाबू का जन्म कुशाहन गांव में ही हुआ था । जहां से शिक्षा ग्रहण कर गांव से ही उनकी राजनीति जीवन की शुरुआत हुई । जिसके बाद वे दो बार विधान परिषद के सदस्य चुने गए । वहीं आजीवन प्रयन्त बिहार राज्य सहकारिता बैंक के चेयरमैन भी रहें । जिन्हें सहकारिता जगत में मसीहा और पुरोधा के नाम से देश भर में जाने जाते है । सभा में मौजूद ग्रामीण हिमाचल प्रसाद सिंह ने बताया कि आज एक ऐसे व्यक्ति का पुण्यतिथि मनाया गया, जो वास्तविक में समाजसेवी थे । लोगों से सुनते थे कि मथुरा बाबू एक ऐसे व्यक्ति थे । जो दो बार विधान परिषद के अध्यक्ष चुने गए । साथ ही वहीं आजीवन प्रयन्त बिहार राज्य सहकारिता बैंक के चेयरमैन भी रहें ।

जिन्हें सहकारिता जगत में मसीहा और पुरोधा के नाम से देश भर में जाने जाते है । समाज के सभी वर्गों के लिए रात दिन निस्वार्थ होकर काम करते रहे । वहीं मौके पर मौजूद सुरेश प्रसाद राय ने बताया कि ईश्वर ने मथुरा बाबू को केवल सूंदर ही नहीं बल्कि सूंदर स्वभाव के मालिक भी बनाया । जिनके जाने का गम आज भी लोगों की आंखें को नम कर देती हैं । वहीं कार्यक्रम में उपस्थित बद्री स्वर्णकार ने भी उनकी स्वभाव और समाज में किए गए गुणों को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने को लेकर लोगों को प्रेरित किया । पुण्यतिथि कार्यक्रम के मौके पर अजय कुमार सिंह, रंजय कुमार सिंह, पौत्र अंकज सिंह, ग्रामीण सरयू प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, अनील कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रभाकांत राय, धीरज कुमार, सुरेंद्र राय, महेश राय, नरेश प्रसाद सिंह, रावसेवक स्वर्णकार, जनार्धन पांडेय, रौशन कुमार सिंह, दयाशंकर कुमार भट्ट, परमानंद पांडेय, संजय राय, दिनेश सिंह, मुकेश सिंह, धीरज राय, दिलीप सिंह, सीपू सिंह, बबलू सिंह, नवीन सिंह, अवधेश राय, विधायक जी, विक्रम सिंह, सहित दर्जनों लोग सम्मिलित थे ।

Categorized in:

Nawada,

Last Update: December 14, 2023