न्यूज शेयर करें

नवादा जिले के सिरदला प्रखंड सहित आस-पास के क्षेत्रों में बुख़ार सरदर्द, सर्दी-खांसी आदि लोगों से संबंधित रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है । सरकारी अस्पताल, प्राइवेट क्लीनिकों, पैथोलॉजी जांच घरों एवं दवा दुकानों पर सुबह से शाम तक रोगियों की काफी भीड़ लगी रहती है । रोगियों की काफी भीड़ लगी रहती है । रोगियों की सबसे ज्यादा भीड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखी जा रही है । इस संबन्ध में सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि आजकल वायरल फीवर के साथ दर्द एवं सर्दी-खांसी से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ी है । उन्होंने बताया कि ओपीडी में मंगलवार को करीब डेढ़ सौ से ज्यादा रोगियों का इलाज किया गया । रोगियों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श, जांच एवं दवा का दिया जा रहा है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने रोगियों के साथ अन्य लोगों को सुरक्षित स्वास्थ्य के लिए सजग, संयमित रहने को कहा । उन्होंने बताया कि सीजन चेंज कर रहा है । इस समय स्वास्थ्य के प्रति विशेष सजग रहना जरूरी है । रोग के संभावित लक्षण मिलने पर तुरंत सही इलाज एवं जांच करावें । आस-पास साफ-सफाई रखें । जल जमाव नहीं होने दें, मच्छर से बचाव के लिए पूरा शरीर ढंके । कपड़ा पहनना जरूरी है । सर्दी खांसी की शिकायत होने पर गुनगुना पानी से गलगला करें तथा भांप लें । श्री कुमार ने लोगों से अपील की किसी भी रोग से डरने का नहीं बल्कि सावधान रहने की आवश्यकता हैं ।

Categorized in:

Health, Nawada,

Last Update: November 7, 2023