न्यूज शेयर करें

नवादा: सिरदला प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय कुशाहन के छात्र-छात्राओं ने पटाखा मुक्त दीवाली मनाने का संकल्प लिया । समाज सुधारक सिकंदर कुमार हरिओम ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पटाखे नहीं दीप जलाकर दिवाली मनाने का संदेश दिया । हरिओम ने कहा कि दीप जलाने वाले दिन का नाम दीपावली है । पटाखे जलाने के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है । इससे पर्यावरण दूषित होता है । पटाखे से हवा में कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन, सल्फर, शिशा व अन्य रसायन निकलते हैं, यह रसायन पर्यावरण प्रदूषित करता है । जो कि स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है । जबकि दीप जलाने से बरसात के दौरान पैदा हुए कीट पतंग व मच्छर मर जाते हैं, दिए के प्रकाश में जलकर, जिसके कारण कई रोगों से बचाव होता है । मौके पर प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र घोष, स्वाति कुमारी, शांति कुमारी, दयानंद कुमार, अविनाश कुमार, चंद्रमौली प्रसाद, मंजू देवी, मीना देवी एवं सिरदला के समाज सुधारक रामावतार प्रसाद आदि उपस्थित थे ।