न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

दूसरे दिन भी गया नगर निगम के वार्ड नं 04 में कई लोगों ने अपने घर मकान और परती जमीन का होल्डिंग कायम करवाने का कार्य कराया। उत्साह के साथ वार्ड के लोगों ने शिविर में आकर नगर निगम की इस प्रक्रिया का लाभ उठाया। गुरुवार को भी बालाजी नगर कॉटन मिल रोड नंबर 03 में लगाया गया था। इस कार्य को लेकर निगम के राजस्व विभाग से जुड़े पदाधिकारी व कर्मचारी पंकज कुमार, टैक्स कलेक्टर मनोज कुमार, अनिल कुमार, पार्वती देवी सहित अमीन के अलावा स्पैरो के टीम लीडर रवि कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। दूसरे दिन 2,32,000 रुपए राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ। बता दें कि पहले दिन कई लोगों ने अपने नए मकान और परती जमीन का होल्डिंग कायम कराया था। दूसरे दिन भी कई लोगों ने होल्डिंग कायम करवाया। पहले दिन दो लाख रुपए राजस्व जुटाए गए। वार्ड नं 04 में आयोजित दो दिवसीय इस शिविर से 4,32,000 राजस्व की प्राप्ति हुई। बता दें कि इसके पहले वार्ड नं 01 से दो दिनों में 1,52,304, वार्ड नं 02 से दो दिवसीय शिविर के माध्यम से 1,35,811 रुपए तथा वार्ड नं 03 से 1,12,668 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। 15 और 16 दिसंबर को वार्ड नं 05 के चिल्ड्रेन पार्क में यह शिविर आयोजित किया जाएगा। वार्ड नं 05 के पार्षद जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया इस शिविर में लोगों को आकर इसका लाभ लेने की अपील की है।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: December 20, 2023