मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में पकड़ी गई 3286 बोतल विदेशी शराब, मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक गिरफ्तार

On: Friday, December 6, 2024 11:48 AM

देवब्रत मंडल

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से शराब माफियाओं की हर दिन ‘चांदी’ है। तरीके चाहे जो अपनाना पड़े, इसके लिए कुछ भी कर गुजरने की हिम्मत रखते हैं। गया में एम्बुलेंस से लाई जा रही शराब भी पकड़ी गई है। ताजा मामला सब्जियों के बीच छिपाकर लाई जा रही शराब का सामने आया है। गया जिला मद्य निषेध विभाग की टीम ने गया में 3286 बोतल विदेशी व अन्य ब्रांड के शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाब रही है। इसके साथ एक वाहन चालक पकड़ा गया है।

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के लेम्बोचक के पास अवर निरीक्षक अंजलि कुमारी के नेतृत्व में मद्य निषेध विभाग की टीम ने सब्जी लदे पीकअप वैन को रुकवाकर इसकी जांच शुरू की तो परत दर परत शराब की कई पेटियां निकलती चली गई।
गया जिले के सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रियरंजन ने बताया कि शराब की यह खेप झारखंड के कोडरमा से लाई जा रही थी। जिसे नालंदा जिले के लिए ले जाना था। नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है।

सहायक आयुक्त उत्पाद प्रियरंजन ने बताया कि विभिन्न कंपनियों द्वारा तैयार की गई शराब की कुल 3286 बोतल पकड़ी गई है। इस मामले में ईश्वर दयाल को गिरफ्तार किया गया है। जो राजस्थान का रहनेवाला है। उन्होंने बताया जिस महिंद्रा पीकअप वाहन से शराब लाई जा रही थी, उस पर सब्जियों की कई बोरियां थी। जिसके बीच छिपाकर शराब नालंदा ले जाया जा रहा था, उस वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

पकड़ा गया ईश्वर दयाल से पूछताछ करने पर पता चला है कि कोडरमा से शराब लेकर चला था, जिसे नालंदा ले जाना था।
इधर, मद्य निषेध विभाग को इस बात की गुप्त सूचना मिल चुकी थी। इसके बाद लेम्बोचक के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी गई थी। जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिससे विशेष पूछताछ की जा रही है। जिसके विरुद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी कर टीम में मद्य निषेध विभाग की महिला सिपाही शिल्पी कुमारी, ज्योति कुमारी के साथ सैप के जवान भी थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |