लाइव मगध अतरी संवाददाता गौरव सिंह
अतरी विधानसभा क्षेत्र के जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री कि भाषण खत्म होने के बाद युवक ने स्टेज पर चलाया पत्थर समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया।
नीतीश कुमार एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे और जैसे ही उनकी भाषण खत्म हुआ और वह स्टेज पर बैठे ही थे कि अचनाक भीड़ से एक युवक ने लगातार तीन पत्थर चला दिया। इसके बाद नीतीश कुमार उठकर जाने लगे और जैसे ही वे हेलीकाप्टर के पास पहुंचे तो भीड़ से फिर किसी ने हेलीकाप्टर पर पत्थर चला दिया इसके उपरांत सुरक्षा कर्मियों ने एक युवक को पत्थर चलाने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया युवक कि गिरफ्तारी होते ही भीड़ उसे देखने के लिए उग्र हो गई । युवक अतरी थाना क्षेत्र के सहोड़ा गांव के रहने वाला था। पुलिस जब उससे पूछ ताछ की तो उन्होंने बताया की पत्थर हम नही फेके हैं। जिसके बाद प्रत्याशी ने खुद युवक को छोड़ देने को कहा।