टिकारी अनुमंडल संवाददाता आलोक रंजन

दीपावली की मध्य रात्रि में टिकारी थानाक्षेत्र के पंचदेवता ग्राम में एक घर मे आग लग जाने के बाद एक व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गई। जबकि एक मवेशी जख्मी हो गया और घर का पूरा समान जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पंचदेवता निवासी 45 वर्षीय ब्रजेश यादव अपने घर स्थित दालान में सो रहे था। दालान में अचानक आग लग गई। पड़ोस के एक युवक ने आग की ऊंची लपटें उठती देख शोर गुल किया। जिसके बाद वंहा जूटे ग्रामीणों ने किसी तरह घर के अंदर फंसे ब्रजेश को बाहर निकाला और आग पर काबू पाने में जुट गए। ग्रामीणों ने बताया कि ब्रजेश कुछ दिनों से अस्वस्थ रहने के कारण वो घर से बाहर नही निकल सका जिस कारण धधकती आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद देर रात्रि ही ब्रजेश को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही ब्रजेश ने दम तोड़ दिया। अगलगी की घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम घटना स्थल पहुंचती तबतक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था। घटना की सूचना पर रविवार की सुबह घटना स्थल पहुंचे थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने स्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गया भेज दिया। इधर सीओ प्रकाश राम ने मृतक के घर पहुंचकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपया प्रदान किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रामाशीष प्रजापति, पैक्स अध्यक्ष हेमंत कुमार उर्फ मुन्नी यादव, वार्ड सचिव प्रमोद कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव, कमलकांत कुमार आदि मौजूद थे।