
Ajit kumar ,Belaganj
Belaganj: प्रखंड दवा बिक्रेता संघ का आमसभा सह चुनाव प्रखंड मुख्यालय में अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में संपन्न हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ कुंदन कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉo मृत्युंजय कुमार ने दवा विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा दवा व्यवसायी स्वास्थ्य विभाग के एक महत्वपूर्ण अंग हैं। आप सब जिस प्रकार से विपरित परिस्थितियों मे अपने व्यवसाय के माध्यम मरीजों को दिन रात सेवा देते हैं य़ह काबिलेतारीफ है। आप सब और भी बेतरह तरीके काम करे यहि हमारी शुभकामनाएं हैं।
अध्यक्षता कर रहे जिला संरक्षक प्रभात कुमार सिन्हा ने सभी सदस्यों के सहमति से प्रखंड के अधिकारियों में अंबुज पांडे को संरक्षक योगेन्द्र कुमार अध्यक्ष रविशंकर कुमार को सचिव धर्मेन्द्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष महताब आलम को उपाध्यक्ष अनिल कुमार को संगठन मंत्री, अनिल कुमार माथुरी को एक्शन कमिटि प्रभारी ,रामानन्द चौधरी को सह सचिव के मनोनयन की घोषणा की। और प्रमाणपत्र दिया।उन्होंने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन के मजबूती के लिए जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने का सुझाव दिया। जिलाध्यक्ष संजय जमुआर ने कहा आप सब मिलकर संगठन को मजबूत कीजिए। जिला संगठन आपकी हर समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहेगा। इसके पूर्व सभी अतिथियों और प्रखंड के वरिष्ठ केमिस्ट सदस्यों को माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके जिला सचिव रंजीत गुप्ता कोषाध्यक्ष बंटी कुमार प्रदेश रिटेल प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद जिला एक्शन कमिटि प्रभारी मधुरेंदर मनोहर , धीरेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में दवा बिक्रेता उपस्थित थे।