न्यूज शेयर करें

गया में बर्गर खाने के दौरान हुई मारपीट का बदला लेने के चक्कर में छह नाबालिग बाल सुधार गृह (जेल) पहुंच गए। पकड़े गए कम उम्र के लड़कों ने एक अपराधी से थरनेट व देसी कट्टा का जुगाड़ किया था। पकड़े गए सभी लड़के 9 वीं के छात्र हैं। खास बात यह भी है कि नाबालिगों के साथ उनका सरगना गोलू को भी पुलिस ने पकड़ा है। गोलू अपराधी चरित्र का है। पुलिस का दावा है कि गोलू व अन्य छह नाबालिगों के पास से एक थरनेट व एक देशी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। बताया जाता है कि गोलू 15 दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था। उसी ने लड़कों को हथियार मुहैया कराया था। बाल सुधार गृह भेजे गए छह में दो टनकुप्पा प्रखण्ड के रहने वाले हैं।

वज़ीरगंज डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि बीती 13 अक्टूबर को नारायण नगर मोड़ के पास बर्गर खाने के दौरान कुछ बच्चे आपस में भीड़ गए थे। उस दौरान एक गुट ने दूसरे गुट के लड़के की कुटाई कर दी थी। अपने ही साथियों से मार खाने वाले कुछ लड़के बदला लेने की फिराक में जुट गए थे। बदला लेने के लिए ही लड़कों ने गोलू से सम्पर्क किया और गोलू ने लड़कों को थरनेट व देशी कट्टा कारतूस समेत मुहैया कराया। लड़के अपने पिट्ठू बैग में थरनेट व देशी कट्टा रख कर घर से कोचिंग के लिए निकले थे। इस बीच वे पुलिस की विशेष टीम के हत्थे चढ़ गए।

Categorized in:

Crime, Gaya,

Last Update: October 15, 2023