न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय संख्या 01 गया के प्रांगण में शुक्रवार को 60 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन इस वर्ष अपनी हीरक जयंती मना रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय विद्यालय गीत “भारत का स्वर्णिम गौरव” के जोश व उत्साहपूर्वक प्रस्तुति के साथ हुआ। इस गीत के माध्यम से संपूर्ण प्रांगण ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ की प्रेरणा से अविभूत हो उठा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को अपने संदेश व आशीर्वचन देते हुए कहा कि हमें गौरव की अनुभूति होनी चाहिये कि हम केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अभिन्न अंग हैं और इस ओर तत्पर रहना चाहिए कि अपने कायों और व्यवहार से हम इसका गौरव और मान बढ़ाएं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती विद्यालय की छात्राएं

वरिष्ठ शिक्षक के .के. मेटेरिया द्वारा केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त निधि पाण्डेय का स्थापना दिवस संदेश को पढ़ा गया। विद्यार्थियों द्वारा वीविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सुश्री निवेदिता स्नातकोत्तर शिक्षिका ने अपने सारगर्भित भाषण में बताया कि अपनेअब तक के सफ़र में किस प्रकार केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने शिक्षा के क्षेत्र में देश विदेश में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनायी है और यहां के भूतपूर्व विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देकर संगठन के गौरवांवित किया है। कार्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर शिक्षिका डॉ. नूपुर तिवारी द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन श्याम कुमार द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के सभी शिक्षकों के कुशल निर्देशन में सभी छात्रों की तत्परता से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Categorized in:

Bihar, MAGADH LIVE NEWS, National,

Last Update: December 20, 2023

Tagged in:

,