न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

वार्ड नं 05 में आयोजित शिविर में उपस्थित कर्मचारी

गया नगर निगम द्वारा इन दिनों प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित करते हुए नए मकानों के होल्डिंग कायम करने का अभियान चलाया जा रहा है। वार्ड नं एक से शुरू हुए इस अभियान का पांचवां पड़ाव वार्ड नं 05 में था। शुक्रवार और शनिवार को यहां दो दिवसीय राजस्व शिविर लगाया गया है लेकिन पहले दिन ही यहां के लोगों ने रुचि नहीं दिखाई। जबकि देखा जाए तो कई नए मकान बनवाकर लोग रह रहे हैं। शुक्रवार को यहां आयोजित शिविर में केवल नौ मकान मालिक ही पहुंचे और उन्होंने अपना नया होल्डिंग कायम करवाया। जिससे करीब 45 हजार रुपए निगम के राजस्व में बढ़ोतरी हुई। शिविर में उपस्थित निगम और स्पैरो टेक. के पदाधिकारी और कर्मचारियों को उम्मीद थी कि काफी संख्या में लोग इस शिविर में आकर इसका लाभ लेंगे। हालांकि पूर्व में ही क्षेत्र में निगम का प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को जानकारी दी रही है, वहीं स्पैरो के कर्मचारी भी डोर टू डोर जाकर लोगों को इसकी सूचना देने का काम किया लेकिन लोगों में रुचि नहीं रहने के कारण घरों की संख्या की तुलना में और उम्मीद से काफी कम लोग ही इस अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। जिसका सीधा असर नागरिक सुविधाओं और विकास पर पड़ेगा।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: December 20, 2023