
कोंच। प्रखंड के कोराप पंचायत अंतर्गत छतीहर जमालपुर गांव के ग्रामीणों को साढ़े चार माह से नल जल योजना से पानी आपूर्ति बंद है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने नल जल योजना के जल मीनार के पास जुटकर मंगलवार को प्रदर्शन किया।
ग्रामीण नल जल योजना का पानी आपूर्ति करने की मांग कर रहे थे। वार्ड सदस्य मुन्ना यादव, पंच कविता देवी समेत ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, अनूप कुमार, सुरेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, लालदेव कुमार, दरोगा यादव, संतन यादव, कमलेश यादव, संतोष मिस्त्री, उदय यादव आदि ने बताया कि छतीहर जमालपुर के वार्ड नं 14 में बीते साढ़े चार माह से ग्रामीण नल जल योजना के लाभ से वंचित हैं। जिससे करीब नब्बे घर के 450 लोग प्रभावित हो रहे हैं। नलजल योजना से आपूर्ति बंद रहने से ग्रामीणों को पानी की जरूरत को पूरा करना महंगा हो गया है।ग्रामीणों ने इसको लेकर बीडीओ जेई व मुखिया को आवेदन देकर पानी आपूर्ति शुरू कराने की मांग बीते पंद्रह दिन पूर्व की है लेकिन अबतक नहीं होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फूटा और प्रदर्शन करने लगे।
Mahtab ansari ,konch