न्यूज शेयर करें

कोंच। प्रखंड मुख्यालय पर स्थित समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने बिहार राज्य संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना 5 वें दिन भी दिया। धरना के माध्यम से सेविका सहायिका ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के समक्ष पांच सूत्री मांगें रखी है। जिसमें अन्य राज्यों की तरह मानदेय में वृद्धि हो। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार ग्रेजुएटी लागू किया जाए।

सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठी सेविका सहायिका

सेविका को 26000 रुपए एवं सहायिका को 13000 रुपए मानदेय किया जाए, देश के सभी सेविका एवं सहायिका को मृत्यु उपरांत 400000 रुपए मुआवजा और अनुकंपा का लाभ देते हुए आश्रित को नौकरी दी जाए।सेविका और सहायिका के कार्य को 4 घंटे से बढा कर 8 घंटे निर्धारित किया जाए तथा इसके बदले में वेतनमान भी किया जाए। उक्त सभी मांगों को लेकर सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमिता कुमारी, मंजू कुमारी, आशा कुमारी, सुनीता कुमारी सहित सभी सेविका और सहायिका धरना प्रदर्शन में शामिल थीं‌।