न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: टिकारी शहर अंतर्गत बुढ़वा महादेव स्थान के समीप यूनिटी क्लब द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर बुधवार को एक पुलिस अधिकारी से तूतू मैंमैं और नोक झोंक हो गई। जिसके बाद क्लब के सदस्य भड़क गए और मामले की शिकायत करने थाना जाने के क्रम में उक्त पुलिस अधिकारी द्वारा बाजार में दुबारा देख लेने की धमकी के बाद लोग आक्रोशित हो गए और वापस लौटकर टिकारी थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी विजय कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए पंडाल के समीप ही धरना पर बैठ गए। पीड़ित क्लब के सचिव धर्मेंद्र बिंद ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन की तैयारी चल रही थी। इसी क्रम मे विजय कुमार दल बल के साथ आये और समय के भीतर विसर्जन न करने पर कार्रवाई की धमकी देने लगे। जो उन्हें नागवार लगा और जब इस बात पर आपत्ति जताई तो उक्त पुलिस अधिकारी कॉलर पकड़कर धमकी देने लगे।

जिसके बाद क्लब के अध्यक्ष रामाशंकर बिंद ने एसएसपी के व्हाट्सअप पर पूरे मामले की शिकायत करते हुए दोषी पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव पराशर, टिकारी थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी, पुअनि सूर्येश शर्मा दलबल के साथ पंडाल स्थल पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने लगे। काफी मसक्कत के बाद थानाध्यक्ष और डीएसपी ने क्लब के सदस्यों को दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाने में सफल हुए। जिसके बाद क्लब सदस्य मूर्ति विसर्जन करने को तैयार हुए।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: October 25, 2023