न्यूज शेयर करें


टिकारी संवाददाता: पंचानपुर स्थित रामेश्वर बाग में आयोजित दिव्य चातुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का उद्यापन समारोह बुधवार को हुआ। इस अवसर पर यज्ञस्थल से भव्य जलाहरण सह शोभायात्रा निकाली गई। धर्म का जयघोष करते कलशधारी श्रद्धालु यज्ञ स्थल से पंचानपुर बाजार होते लाखीबाग स्थित मोरहर नदी के संगम स्थल पहुंचे। जंहा विभिन्न जगहों से पधारे संत महात्माओं ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच उद्यापन का अनुष्ठान संपन्न कराया। जिसके बाद सभी श्रद्धालु पुनः यज्ञस्थल पहुंचे। जंहा अयोध्या से पधारे रामायणि कुमारी, चित्रकूट धाम के तुलाधार स्वामी, कथा वाचक चक्रपाणि स्वामी आदि कई संतों का आशीर्वचन कार्यक्रम हुआ। रात्रि में वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला एवम अयोध्या के कलाकारों द्वारा रामलीला की प्रस्तुति दी गयी। आगामी 28 नवंबर को महाभंडारा का आयोजन होगा।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: October 25, 2023