न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के समापन समारोह में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम हेतु जाने वाले यात्रियों की सुविधा़ के मद्देनजर दिनांक 28.10.2023 को पटना से नई दिल्ली के एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03205/ 03206 पटना-नई दिल्ली-पटना स्पेशल का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 03205 पटना-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 28.10.2023 को पटना से 18.45 बजे खुलकर 23.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन 13.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03206 नई दिल्ली-पटना स्पेशल दिनांक 01.11.2023 को नई दिल्ली से 10.00 बजे प्रस्थान कर 23.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं रूकते हुए अगले दिन 04.15 बजे पटना पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 16 कोच होंगे। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसी तरह धनबाद-गया- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते हावड़ा से भी नई दिल्ली के लिए एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 02381/02382 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 28.10.2023 को हावड़ा से 08.10 बजे खुलकर 11.55 बजे धनबाद, 14.43 बजे गया, 18.15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02382 नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल दिनांक 01.11.2023 को नई दिल्ली से 22.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 14.00 बजे गया एवं 16.50 बजे धनबाद रुकते हुए 22.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 10 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 06 कोच होंगे । इसके अलावा कोडरमा-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते गाड़ी सं. 08857/08858 हटिया-नई दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 08857 हटिया-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 28.10.2023 को हटिया से 20.15 बजे खुलकर 29.10.2023 को 00.05 बजे नेसुब गोमो, 01.15 बजे कोडरमा, 03.20 बजे गया, 07.35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 23.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 08858 नई दिल्ली-हटिया स्पेशल दिनांक 01.11.2023 को नई दिल्ली से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.05 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 16.30 बजे गया, 17.55 बजे कोडरमा, 19.30 बजे नेसुब गोमो रूकते हुए 23.55 बजे हटिया पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 11 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 10 कोच होंगे।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: October 26, 2023

Tagged in:

, , ,