न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

कार्यक्रम स्थल, गया जंक्शन

रविवार को गया में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी गया आने वाली हैं। जो गया रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होंगी। केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी के आगमन को लेकर जिला एवं रेल प्रशासन दोनों अपने अपने स्तर से उनके स्वागत और कार्यक्रम को लेकर अगवानी करने के लिए तैयार हैं। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (सीबीसी) के उपनिदेशक संजय कुमार के हवाले से पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारम्भ किया जाना है। इसे लेकर गया में भी कार्यक्रम है। जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार हैं। गया जंक्शन के बाहरी परिसर में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। 17 सितम्बर, 2023 को सुबह 10.00 बजे गया रेलवे स्टेशन परिसर,गया में मंत्री के उपस्थित हो जाने की उम्मीद है। इधर रेल प्रशासन द्वारा गया जंक्शन के बाहरी परिसर में एक भव्य टेंट और पंडाल तैयार कर लिया गया है। बता दें कि पहले यह कार्यक्रम गया शहर के हसरत मोहानी ऑडोटोरियम में आयोजित किए जाने के लिए जिला प्रशासन से इसकी बुकिंग करवाने के लिए स्थानीय रेल प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कतिपय कारणों से यह ऑडिटोरियम बुक करने से मना कर दिया। जिसके बाद गया जंक्शन के बाहरी परिसर में ही इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए स्थानीय रेल प्रशासन को काफी मसक्कत करना पड़ा।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: September 18, 2023

Tagged in:

, ,