न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ टिकारी के तत्वावधान में स्थानीय बुढ़वा महादेव मंदिर के प्रांगन में शनिवार को एक आवश्यक बैठक हुई। संघ के शाखा मंत्री सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बाजिव व लंवित मांगो को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। शाखा मंत्री ने कहा कि बिहार के सभी संगठनों के आह्वान पर आगामी 29 सितंबर से सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। उन्होंने बताया कि सेवा नियमित करने, मानदेय में वृद्धि, ग्रेच्यूटी भुगतान लागू करने, आश्रितों को अनुकम्पा व जीवन बीमा का लाभ देने आदि हमारी प्रमुख मांगें इस हड़ताल का मुख्य मुद्दा है। बैठक को मंजु कुमारी, रूबी प्रवीण, शवणम प्रवीण, संजु, कुसुम, सीमा, सम्मानित अध्यक्ष कौशल किशोर संरक्षक रजनीश कुमार सहित कई सेविका और सहायिका ने संबोधित किया।