मनोज कुमार

पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल अंतर्गत बुधवार की सुबह एक अप्रिय हादसा होने से बच गया। ट्रैकमैन की सतर्कता और स्टेशन प्रबंधक की तत्परता की वजह से शालीमार बाग-गोरखपुर एक्सप्रेस बेपटरी होने से बच गई। ट्रैकमैन की सूचना पर स्टेशन प्रबंधक ने इस एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। बताया गया कि गया-कोडरमा रेलखंड के घाटी सेक्शन के गुरपा स्टेशन पर सुबह करीब 7 सात बजे के आसपास ट्रैकमैन ने देखा कि किमी 426/07-09 के बीच रेल पटरी टूटी हुई है। कुछ देर बाद यहां से शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित गति से गुजरने वाली थी। स्टेशन प्रबंधक ने ट्रेन के लोको पायलट एवं धनबाद मंडल के सुरक्षा कंट्रोल को इसकी सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को गुरपा स्टेशन से पहले सुरक्षित रोक लिया गया।

सूत्रों की मानें तो सतर्कता और तत्परतापूर्वक दायित्वों के निर्वहन के कारण हादसे को टाल दिया गया।इसके बाद एक टीम टूटी हुई रेल पटरी को युगल फिस प्लेट जोड़ा। इसके बाद ट्रेन सीमित गति से यहां पर से गुजरी तब रेल महकमे के लोगों की परेशानी दूर हुई। लोगों का कहना था कि यदि ट्रैकमैन सतर्कता बरतते हुए दायित्वों का निर्वहन नहीं किया होता तो बड़ी हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता था। इस कारण धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी रुकना पड़ा।