
रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज
शनिवार की शाम बेलागंज थाना क्षेत्र के नीमचक गांव में उस समय कोहराम मच गया। जब गांव के दो किशोरों की आहार में डूबने से मौत की सूचना मिली। गांव के दो किशोर गांव के हीं पास में रहे आहार में नहाने गए थे। जहां दोनों की मौत पानी में डूब जाने से हो गई। घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में कोहराम और परिजनों में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने अचेतावस्था में दोनों किशोरों को बेलागंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। मृत किशोरों की पहचान निमाचक गांव निवासी मोहम्मद हामिद के पुत्र सलमान एवं मोहम्मद सुडो के पुत्र मेजर के रूप में किया गया है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतः परीक्षण हेतू मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया।