न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया नगरवासियों को कई जानकारियां सही समय पर नहीं पहुंच पाती है। यदि पहुंच भी जाती है तो लोग इस पर ध्यान नहीं देते या फिर भूल जाते हैं। इससे होता यह है कि जरूरी काम जो आप समय के अभाव में नहीं कर पाते हैं, जिससे नागरिक को परेशानी होती है। इसलिए जरूरी है कि गया नगर निगम समय समय पर आपके कर्तव्यों और दायित्वों का स्मरण कराती है।

जुर्माना से बचना चाहते हैं तो यह करना जरूरी होगा

आइये आपको बता रहे हैं कि गया नगरवासियों की सुविधा के लिए आपके घर के आसपास नगर निगम इन दिनों क्या कर रहा है। आप जानते हैं कि आप जिस घर में रह रहे हैं उस घर के मालिक को क्या करना चाहिए। नगर निगम द्वारा इन दिनों प्रत्येक वार्ड में राजस्व शिविर आयोजित किया जा रहा है। वार्ड 1 से 53 तक यह शिविर इस महीने के पहले सप्ताह से शुरू हो गया है। इस शिविर में आप अपने मकान, घर का बकाया टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। अपने नवनिर्मित मकान/घर का होल्डिंग कायम नहीं करा सके हैं तो यह भी करवाना अनिवार्य है। निगम के पदाधिकारी बताते हैं कि यदि ऐसा नहीं करते हैं तो फिर जुर्माना के साथ बकाया भुगतान करने की बारी आएगी।

आयोजित शिविर में शामिल निगम कर्मी और नागरिक

नए मकान मालिक के लिए यह अवसर अच्छा है

गया नगर निगम क्षेत्र में कई नए मकान बन गए हैं। जिनका होल्डिंग कायम कराना अनिवार्य है। ऐसे मकान मालिक अबतक यदि होल्डिंग कायम नहीं करा सकें हैं तो वे इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। नगर निगम के राजस्व विभाग से जुड़े पदाधिकारी बताते हैं कि वार्ड नं 1,2 में शिविर आयोजित किया जा चुका है। वार्ड नं 03 में इस शिविर का आज यानी 12 दिसंबर तक अंतिम दिन है। लालू मंडल कॉलेज में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। जहां नागरिक अपने मकान का बकाया होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं और नए मकान बना चुके लोग होल्डिंग कायम करवा कर नियमित रूप से निर्धारित टैक्स का भुगतान कर सकते हैं।

13 और 14 दिसंबर को वार्ड नं 04 में लगेगा शिविर

गया नगर निगम के द्वारा आयोजित किए जा रहे शिविर का अगला पड़ाव वार्ड नंबर 04 में होगा। यहां दो दिन 13 और 14 दिसंबर को शिविर आयोजित किया जाएगा। इस वार्ड के लोगों की सुविधा के लिए कॉटन मिल बालाजी नगर में तीन(03 नंबर) रोड के पास शिविर आयोजित किया गया है। इस संबंध में राजस्व विभाग के अधिकारी, अभियंता, टैक्स कलेक्टर ने बताया कि इस वार्ड में कई नए मकान बन गए हैं लेकिन उन्होंने अपना होल्डिंग कायम जिस भी कारणों से भी नहीं करा सके हैं तो इस दो दिवसीय शिविर का लाभ उठा सकते हैं। वार्ड पार्षद अनुपमा कुमारी ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के मकान का होल्डिंग टैक्स बकाया है या टैक्स से संबंधित कोई समस्या है तो शिविर में आकर अपना टैक्स जमा कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का निबटारा भी करा सकते हैं। राजस्व विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि इसके बाद अगला शिविर वार्ड नं 05 और 06 में आयोजित किया जाएगा।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Revenue,

Last Update: December 20, 2023