न्यूज शेयर करें

बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में एक चोर ने बुधवार को एक ग्रामीण का एटीएम कार्ड बदलकर 83 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गया। चोर ने एटीएम रूम में जाकर पीड़ित को धोखा दिया और उसका कार्ड अपने साथ ले गया।

पीड़ित इंद्रजीत कुमार (35) का कहना है कि वह अपने गांव दौलतपुर से कोंच आया था और उसने कोंच स्थित पीएनबी एटीएम से पैसा निकालने की कोशिश की। उसने बताया कि जब वह एटीएम रूम में गया तो वहां एक अज्ञात व्यक्ति था, जो उसे बताने लगा कि एटीएम में कोई खराबी है और उसे पैसा निकालने में मदद करेगा। वह व्यक्ति ने इंद्रजीत का कार्ड लेकर एटीएम मशीन में डाला और उसे अपना कार्ड दे दिया, जिसे इंद्रजीत ने ध्यान नहीं दिया। फिर वह व्यक्ति बहाना बनाकर वहां से भाग गया। इंद्रजीत ने कहा कि जब वह अपने गांव लौटा तो उसने काबर बाजार में स्थित सीएसपी बैंक में अपना बैलेंस चेक कराया तो उसे पता चला कि उसके खाते से 83 हजार रुपए कट गए हैं। उसने बैंक संचालक से पूछा तो उसने बताया कि उसके खाते से पंचानपुर और गया के एटीएम से पैसा निकाला गया है। इंद्रजीत ने तुरंत अपना कार्ड बंद कराया और कोंच थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इस प्रकार, कोंच में एक चोर ने एक ग्रामीण का एटीएम कार्ड बदलकर 83 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गया। पीड़ित के द्वारा कोंच थाना में लिखित शिकायत देने की बात बताई गई है।

रिपोर्ट – महताब अंसारी , कोंच

Categorized in:

Crime, Gaya,

Last Update: February 8, 2024