श्रद्धालु करेंगे श्री नरसिंह भगवान का दर्शन

सुजीत क्लब द्वारा बनाया जा रहा है भव्य पंडाल
टिकारी संवाददाता: टिकारी थाना के समीप इस वर्ष दुर्गापूजा में श्रद्धालु तिरुपति बालाजी मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। सुजीत क्लब द्वारा इसकी तैयारी तेज कर दी गयी है। पिछले एक माह से भव्य पंडाल से जुड़े सामग्री का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पंडाल में भगवान श्री विष्णु के अवतार श्री नरसिंह भगवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पंडाल का निर्माण का कार्य मगध के कुशल कारीगर धीरेन्द्र प्रसाद उर्फ़ मामा जी के टीम द्वारा किया जा रहा है। सुजीत क्लब के सदस्यों ने बताया कि दशहारा मेला के दौरान सुन्दर एवं आकर्षक लाइट से टेकारी शहर को सजाया जायेगा। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी और स्पेशल वोलेनटिअर तैनात किए जाएंगे। मेला के दौरान असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जायेगी।