
टिकारी संवाददाता: टिकारी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कॉलेज मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल के साथ लगभग 25 लीटर देसी महुआ बरामद किया। साथ ही शराब लेकर जा रहे कारोबारी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान बाली पंचानपुर के राहुल कुमार के रूप में हुई है। टिकारी थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान बाइक पर बैठा एक और सहयोगी कारोबारी बहेलिया बिगहा का रहने वाला गुलशन कुमार चकमा देकर भागने में सफल हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।