न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: स्थानीय डाकबंगला परिसर मे गुरुवार को समाजवादी नेता राम लखन भगत की अध्यक्षता में इंडिया संगठन के तत्वावधान में समाजवादी विचारक डा. राम मनोहर लोहिया की 56 वी स्मृति दिवस मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ लोहिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने लोहिया के नीति, नेतृत्व और सिद्धांत पर विस्तार से प्रकाश डाला। समाजवादी चिंतक व लोहिया फाउंडेशन के निदेशक प्रोफेसर मुंद्रिका प्रसाद नायक ने कहा कि संसद के सादनों में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए मैडम और मेहरारू दोनों को आरक्षण देने की जरूरत है।

वंही कवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि डाक्टर लोहिया के विचारों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भगत ने कहा कि राजनीतिक दलों के कार्यक्रम में आधी आबादी वाली महिला का प्रतिनिधित्व आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालक करते हुये विनोद शर्मा ने जातीय जनगणना और सामुदायिक सद्भाव के मुद्दों को आंदोलन का स्वरूप प्रदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नाथून पासवान, सहेंद्र चंद्रवंशी, बंटी यादव, रामाश्रय पासवान, सनोज कुमार, संजय यादव, अरुण यादव, रामाशीष यादव आदि कई लोग उपस्थित थे।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: October 12, 2023