न्यूज शेयर करें

हर्ष फायरिंग करने पर दोषी के साथ आयोजक पर होगा मुकदमा दर्ज

टिकारी संवाददाता: दशहरा पर्व को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। एसडीओ सुजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसडीओ कुमार एवं एसडीपीओ गुलशन कुमार ने पूजा पंडाल एवं कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए पूजा समितियों से शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया। साथ ही शहरी क्षेत्र में 40 और ग्रामीण क्षेत्र में 20 फिट से ज्यादा ऊंची पंडाल नही बनाने, पंडाल मे डीजे का प्रयोग नही करने, बिना लाइसेंस के प्रतिमा स्थापित नही करने, समय अनुसार मूर्ति का विसर्जन करने, पंडाल व आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने, स्वयंसेवक के माध्यम से भीड़ पर स्वयं निगरानी रखने की अपील की। एसडीपीओ कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में किसी भी तरह का फूहड़पन का प्रदर्शन करने और हर्ष फायरिंग करने पर केस दर्ज करने की चेतावनी दी।

वहीं बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मेला क्षेत्र में पदस्थापित मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों पर नजर रखने, लाइट एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, विसर्जन स्थल चिरैली व छोटी पंचदेवता तालाब पर समुचित रोशनी और सुरक्षा की व्यवस्था करने, ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने, सार्वजनिक जगहों पर मांस की बिक्री पर रोक लगाने आदि की मांग की। बैठक में सीओ कुंदन कुमार, एसएचओ श्रीराम चौधरी, जेई अंजनी शर्मा, उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, जिला परिषद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव, मुखिया आशुतोष मिश्रा, पुष्पेंद्र ठाकुर, सुबोध कुमार सिंह, बंटी यादव, पूर्व सरपंच रामाशीष प्रजापति, रविन्द्र कुमार सिंह, शिवबल्लभ मिश्रा, बबलू स्वर्णकार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: October 15, 2023